AmericaAutomobileBhilaiBilaspurBollywoodBureaucracyChhattisgarhCrimeDelhiDurgEconomyEducationEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaJapanKorbaMumbaiNew DelhiPakistanPolicePoliticsPunjabRaipurReligionSpecial StorySportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली

सावन में सोमवार का विशेष मह्त्व- पंडित मानस मिश्रा

विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो सावन के सभी सोमवार का व्रत करें.

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

बिलासपुर .

सावन में सोमवार का विशेष मह्त्व

अगर आपके विवाह का योग नहीं बन पा रहा है या विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो सावन के सभी सोमवार का व्रत करें. ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती है. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए भी सावन के सोमवार का व्रत करना उत्तम माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। साथ ही उन्हें जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।

शिव उपासना करने की विधि

सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.

अपनी श्रद्धा के अनुसार जितना बनता है पूरे मन से पूजन करे।

किसी भी  प्रकार की जानकारी या पूजन कार्य ,अभिषेक हेतु संपर्क करें

पंडित मानस मिश्रा 9303510760 ,बिलासपुर छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button