एक ही हफ्ते के भीतर बिलासपुर में नाबालिग से रेप की तीसरी घटना
आखिर क्या हो गया है न्यायधानी को ?
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
सिरगिट्टी और कोनी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि अब शहर में तीसरी रेप की घटना सामने आ गई
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
तोरवा पुलिस की त्वरित कार्यवाही घटना के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार
नाम आरोपी :- जैस यादव पिता बबला यादव उम्र 19 साल निवासी देवरीडीह धान मंडी के पीछे तोरवा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.03.2024 को नाबालिग पीड़िता द्वारा थाना तोरवा में आरोपी जैस यादव के विरूद्ध जबरदस्ती दुष्कर्म करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना तोरवा में धारा 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में थाना तोरवा पुलिस टीम ने आरोपी की त्वरित पतासाजी कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा सहायक उप निरीक्षक मनोरमा तिवारी , आरक्षक लक्ष्मी कश्यप अशोक चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।