AmericaAutomobileBhilaiBilaspurBollywoodBureaucracyChhattisgarhCrimeDelhiDurgEconomyEducationEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaKorbaMumbaiNew DelhiPolicePoliticsPunjabRaipurReligionSpecial StorySportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली

बिलासपुर में 5 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म ,2 नाबालिग लड़को ने दिया घटना को अंजाम…

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड,

बिलासपुर शहर की शांत फ़िजा को पता नही किस की नजर लग गई, सिरगिट्टी क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के साथ हुए रेप की घटना को अभी 2 दिन भी नही हुए की बिलासपुर में रेप की दूसरी घटना घट गई।

मामला कोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

 

कोनी पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले 2 नाबालिग को पकड़ा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग लड़की उम्र 05 वर्ष को गांव के ही नाबालिक लडको (15-15 वर्ष) द्वारा खाई खजाना खिलाने के नाम से अपने घर मे ले जाकर गलत काम बलात्कार किया है, रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पीड़िता के अनुसार अपराधियों ने इससे पहले भी दो बार उसके साथ रेप किया था 

आरोपी पतासाजी की गई दोनों विधि से संघर्षरत बालको को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये है, दोनों विधि से संघर्षरत बालको को अभिरक्षा मे लेकर, माननीय किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सुरेन्द्र तिवारी,आरक्षक अंकित जायसवाल, राकेश साहू, दुर्गेश यादव, महिला आरक्षक शारदा कतलम, का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

Related Articles

Back to top button