Chhattisgarh

लूट करने वाले 03 आरोपी गये जेल, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही.

03 accused of robbery were imprisoned, the proceedings of the mob police.

दिनांक 05.08.2020 की रात्रि ओव्हर ब्रिज के नीचे दिशा मैदान के लिये गये व्यक्ति से नगदी रकम लूट करने वाले जूटमिल क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया , जहां से तीनों को जेल वारंट पर जेल दाखिल कराया गया है ।जानकारी के अनुसार ग्राम गेरसा थाना धरमजयगढ निवासी मनोज लोहार पिता सूखसिंह उम्र 28 वर्ष की पत्नी को डिलीवरी के लिये के.जी.एच. अस्पताल में भर्ती है । दिनांक 05.08.2020 की रात्रि करीब 23.00 बजे मनोज लोहार ओव्हर ब्रिज के नीचे रेल पटरी तरफ दिशा मैदान के लिए जा रहा था जिसे 03 अज्ञात बदमाश 7,000 रूपये की लूटकर भाग गये । मनोज लोहार द्वारा पुलिस चौकी जूटमिल में लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी । जूटमिल प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा अपने स्टाफ को संदिग्धों की धर पकड़ कर चौकी लाने का निर्देश दिया गया । पेट्रोलिंग पार्टी जूटमिल क्षेत्र के 03 संदिग्ध व्यक्ति अशफाक खान, मनोज गोस्वामी एवं उत्तम कोसले को पूछताछ के लिये पकड़ कर चौकी लाये , जिनसे कड़ी पूछताछ करने पर तीनों मनोज लोहार से लूटपाट करना बताये । आरोपियों से लूट की रकम 7,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपीगण 1- अशफाक खान पिता कलीम खान उम्र 24 साल बाजीरावपारा चौकी जूटमिल 2- मनोज गोस्वामी पिता कन्हैया गोस्वामी उम्र 30 वर्ष कैदीमुडा 3-उत्तम कोसले पिता जेठूराम कोसले उम्र 28 वर्ष निवासी मौधापारा पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को अप.क्र. 544/2020 धारा 392 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से उन्हें जेल दाखित कराया गया है ।

Related Articles

Back to top button