Chhattisgarh

किराना दुकानों को मिली छूट,छत्तीसगढ़ में दैनिक उपयोगी किराना दुकानें शुक्रवार और शनिवार को भी खुली रहेंगी

छत्तीसगढ़ में दैनिक उपयोगी किराना दुकानें शुक्रवार और शनिवार को भी खुली रहेंगी। किराना दुकानों को मिली छूट को बढ़ाकर दो दिनों के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। इस संबंध के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। लॉकडाउन में पहले 29 व 30 जुलाई को सुबह 6 से 10 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी। लेकिन आगामी ईद व रक्षा बंधन के पर्व के मद्देनजर दुकानों में भारी भीड़ उमड़ गई थी, जिसके चलते व्यापारी व आम जनता लगातार छूट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
हालांकि शुक्रवार व शनिवार को भी ये दुकानेंं सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। इस दौरान संबंधित वस्तुओं के विक्रय, भंडारण व परिवहन की छूट होगी।

Related Articles

Back to top button