ChhattisgarhPoliticsRaipur

धर्मजीत सिंह को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान।

जेसीसीजे ने किया है धर्मजीत सिंह को निष्कासित।

अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास मंहत ने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि वे हमारे साथ रहें। मैं अभी भी पहल कर रहा हूं। वो कद्दावर नेता हैं, उनके लिए सबके दरवाजे खुले हैं। स्पीकर अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे थे। वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बात कही। महंत से धर्मजीत सिंह की कांग्रेस वापसी को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा-वे जहां चाहें, वहां रह सकते हैं। मगर रहेंगे हमारे साथ, हमारे करीब और हमारे दिल में। जिस वक्त चरणदास महंत ये बयान दे रहे थे, विधायक धर्मजीत सिंह उनके पास ही बैठे हुए थे। महंत के इस बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

जेसीसीजे ने किया है धर्मजीत सिंह को निष्कासित:
2018 विधानसभा चुनाव में धर्मजीत सिंह ने जेसीसीजे की टिकट पर चुनाव जीता था। मगर कुछ महीने पहले उन्हें जेसीसीजे ने निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद से उनके बीजेपी-कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब तक धर्मजीत सिंह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

Related Articles

Back to top button