धरम लाल कौशिक के पॉजिटिव होने के बाद, संपर्क में आये हुए लोगो भी खतरे में,जाँच कराने का दिया निर्देश
धरम लाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कहा -पिछले 5-6 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए वो लोग अपनी जांच करवा लें। यह जरुरी है, अगर लोगों ने जांच नहीं करवाई तो संक्रमण बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मैं सक्रिय था, हम लोगों से मिल रहे थे किसी के संपर्क में आने की वजह से ही मुझे संक्रमण हुआ होगा।धरमलाल ने बताया कि पिछले दिनों कुछ घरेलू कार्यक्रम में वह शामिल हुए थे। उन्होंने कहा- एक दिन पहले मुझे बुखार की शिकायत थी। तो मैंने जांच करवाने की सोची। मेरे सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। हम सभी को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए क्योंकि कोरोना पूरी तरह से प्रदेश से खत्म नहीं हुआ। लोगों से अपील करता हूं कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें।