BilaspurChhattisgarh

साई कृषि संस्थान में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस,प्रदेश का नम्बर एक कृषि कोचिंग यू ही नही बना ,सालो के तपस्या, निष्ठा और समर्पण दिख रही बोले अतिथि -राजीव चौबे

साई कृषि संस्थान में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस,प्रदेश का नम्बर एक कृषि कोचिंग यू ही नही बना ,सालो के तपश्या निष्ठा समर्पण दिख रही बोले अतिथि -राजीव चौबे

बिलासपुर- साई कृषि कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया ।
बच्चो के उत्साह देखते ही बनता था ।साई कृषि कोचिंग के संचालक गुलाब राजपूत ने बताया हमारे यहाँ प्रदेश के कोने कोने से बच्चे आकर शिक्षा अध्यन कर रहे है हमारा उद्देश्य एक बेहतर माहौल में बच्चे को उच्च शिक्षा के साथ कंफीडेंस लाना भी है जिससे वो जिंदगी की हर रेस में अव्वल आये । हम हर साल सबसे ज्यादा बच्चे को चयनित कराते है जिसके पीछे हमारे उच्च प्रशिक्षित फेकल्टी की निष्ठा मेहनत समर्पण का भाव है ।

Related Articles

Back to top button