ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

*वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने से ग्रामीण महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर* 

*वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने से ग्रामीण महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर* 

गौरेला -पेंड्रा -मरवाही:  6 सितंबर 2021 / सहायक आयुक्त परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनपद पंचायत पेंड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबचरवार में रहने वाली महिलाएं अनीता, रमजीन ,समय कुंवर ,रेवा बाई, राधाबाई एवं धनवती अत्यंत गरीब एवं भूमिहीन महिलाएं थी।

उन्हें राज्य सरकार द्वारा वन अधिकार पट्टा प्रदान किए जाने के बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बाड़ी विकास कार्यक्रम अंतर्गत उनके द्वारा वन भूमि में स्वयं एवं हाट बाजार के लिए सब्जी का उत्पादन किए जाने के बाद सब्जियों के विक्रय द्वारा अपने जीवन स्तर में विकास किया जा रहा है तथा बाड़ी विकास कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। जिससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ जीवन यापन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button