BilaspurChhattisgarhGaurella pendra marwahiIndia

कलेक्टर ने मरवाही विकासखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही 28 सितंबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज मरवाही विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्रीडांड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानीकुंडी और उप स्वास्थ्य केंद्र लिटियासाराई का आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति, विभिन्न रजिस्टरो का संधारण तथा एचडब्ल्यूसी मापदंड अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराए जाने की व्यवस्थाए सुनिश्चित करते हुए गर्भवती महिलाओं का नियमित जांच किए जाने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिए जाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए तथा एनीमिक महिलाओं के ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन जांच इत्यादि अनिवार्य रूप से कराएं जाने कहा। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कार्य में लगे हुए ऐसे स्टाफ जिनके मानदेय भुगतान लंबित है उन्हें संबंधित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से त्वरित भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के व्यवस्थित संचालन के लिए निर्धारित दिनांक से एक दिवस पूर्व संबंधित संस्था प्रभारी को मुनादी कराते हुए माइक इत्यादि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणजन योजना से लाभान्वित हो सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू सहित अन्य विभिन्न अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button