CrimeIndiaPolitics

भाजपा पार्षद की हत्या का मास्टरमाइंड निकला पार्टी का नेता, 4 आरोपी गिरफ्तार।

17 मार्च को दिनदहाड़े हुई थी पार्षद की हत्या।

अक्षय अजय बेहरा, सांगली : महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार (17 मार्च) को दिनदहाड़े बीजेपी पार्षद विजय ताड की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बीजेपी का पूर्व पार्षद उमेश सावंत बताया जा रहा है हालांकि अभी तक ताड की हत्या की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने बताया कि सांगली के जत से बीजेपी पार्षद विजय ताड की हत्या करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बबलू उर्फ संदीप शंकर चव्हाण, निकेश उर्फ दादा मदने, आकाश व्हनखंडे और किरण विठ्ठल चव्हाण के तौर पर हुई है। जबकि मास्टरमाइंड पूर्व पार्षद उमेश सावंत फरार है।

सांगली के जत से बीजेपी पार्षद विजय ताड की अज्ञात हमलावरों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता विजय की इनोवा कार को आरोपियों ने बीच सड़क पर रोक लिया और उनपर कई राउंड फायरिंग की। विजय दोपहर के करीब अपने बच्चों को स्कूल से लाने जा रहे थे, तभी सांगोला रोड स्थित अल्फांसो स्कूल के पास हमलावरों ने बीजेपी नेता की कार को रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान जान बचाने के लिए विजय जब भागने लगे तो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और फिर सिर पर पत्थर मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। वारदात के बाद सांगली पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली तुरंत मौके पर पहुंचे और तेजी से जांच शुरू करने का निर्देश दिया। इस मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान इस मामले में शामिल पांच आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस टीम ने छापेमारी कर कर्नाटक के गोकाक से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button