ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

गिरदावरी कार्य में एक भी किसान ना छूटे-कलेक्टर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 29 सितंबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई है। बैठक में कलेक्टर ने गिरदावरी के कार्यों को पूरी गंभीरता से किए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि गिरदावरी कार्य में एक भी किसान ना छूटने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

बैठक मे कलेक्टर द्वारा तहसीलवार राजस्व अधिकारियों से राजस्व विभाग अंतर्गत विभिन्न लंबित प्रकरणो की जानकारी ली गई साथ ही लंबित प्रकरणो का जल्द से जल्द निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक मे कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों से भू अर्जन के लंबित प्रकरणो की जानकारी ली तथा भू अर्जन के मुआवजा वितरण तेजी से कराए जाने कहा। उन्होंने भू अर्जन के लंबित प्रकरणो का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी पटवारी आर आई की नियमित बैठक लेते हुए सारे रिकार्ड दुरुस्त रखें। बैठक में कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों पर विलंब किए जाने पर नाराजगी जताई तथा जल्द से जल्द इनके निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, बटवारा, खाता विभाजन, डायवर्सन, अभिलेख सुधार, अतिक्रमण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का सहित समस्त राजस्व अमला उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button