Chhattisgarh

सुरक्षाबल एवं माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 04 माओवादि हुए ढेर

04 Maoists killed in encounter with security forces and Maoists

● जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा-चिंतलनार की सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल एवं माओवादियों साथ हुई मुठभेड़।

● मुठभेड़ में 04 माओवादियों के शव एवं घटना स्थल से 01 नग .303 रायफल सहित 04 हथियार बरामद की गई।

● DRG/CRPF एवं CoBRA के संयक्त अभियान।

जिला सुकमा के थाना जंगरगुण्डा-चिंतलनार सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति के आसूचना पर सुकमा DRG/CRPF/CoBRA की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 12.08.2020 के प्रातः लगभग 09:30 बजे थाना जंगरगुण्डा व थाना चिंतलनार सीमावर्ती ग्राम पोलमपाड़ के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को भारी पड़ता देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए।

मुठभेड़ उपरांत घटना स्थल के सर्चिंग करने पर मौक़े से 04 माओवादियों के शव एवं 01 नग .303 रायफल, 03 नग muzzle loading rifle समेत 04 हथियार रायफल, दवाईयां, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। उक्त मुठभेड़ में कुछ और माओवादियों घायल होने की संभावना है। सुरक्षाबलों द्वारा आसपास क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button