ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

*ई-श्रम कार्ड संबंधी बैठक आयोजित*

*ई-श्रम कार्ड संबंधी बैठक आयोजित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही 1 अक्टूबर 2021 / जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में आज परियोजना प्रशासक सभा कक्ष मे जिले में संचालित काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) व स्टेट सेवा केन्द्र (एस.एस.के.) की बैठक आहुत कर ई-श्रम कार्ड पंजीयन संबंधी आवश्यक समीक्षा बैठक श्रम विभाग द्वारा ली गई। बैठक के दौरान जिले को प्राप्त लक्ष्य (115372) की जानकारी देकर समस्त सी.एस.सी. संचालकों को शीघ्र लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु पंचायत स्तर पर आवश्यक समन्वय व सहयोग हेतु विकासखण्ड नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहकर कार्य करने को कहा गया ।

श्रम विभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार असंगठित श्रमिक जिसमें निर्माणी श्रमिक भी शामिल है का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल में किया जाना है। असंगठित श्रमिकों में वे समस्त श्रमिक आ जाते हैं जो इनकम टैक्स की श्रेणी में न आये या ई.पी.एफ./ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. के सदस्य न हो । उक्त श्रेणी में आने वाले श्रमिक पात्र नहीं होंगे। पात्र श्रमिकों का पंजीयन सी.एस.सी. अथवा स्टेट सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है अथवा http://register.eshram.gov.in/#/user/self लिंक से श्रमिक अपना पंजीयन स्वयं कर सकता है। अभी तक जिले में लगभग 1664 श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन किया जा चुका है। सी.एस.सी. संचालकों को पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से पंजीयन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पंजीयन की गति शीघ्र ही तेज होगी। इस हेतु श्रम विभागीय कार्यालय युवा व समाज सेवी लोगों से अपील करता है कि अपने आस-पास के लोगों को ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन हेतु सहयोग व प्रेरित करेंगे।

Related Articles

Back to top button