Chhattisgarh
भिलाई विधायक कॅरोना के चपेट में

रायपुर। विधायक देवेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी है। जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कुछ दिनों से वो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। जिसके बाद से ही वे होम आइसोलेशन में थे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि पिछले दिनों में वे किसी के संपर्क में नहीं आए हैं। अतः किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है।