Chhattisgarh
सीआरपीएफ जवानों ने दिया मानवता का परिचय।बाढ़ में फसे सव को कराया पार
CRPF jawans gave the introduction of humanity.
सुकमा ब्रेकिंग-जवानो ने बाढ़ की परवाह न कर शव को कन्धा देकर नदी पार करवाया,जिले के भेज्जी निवासी डीआरजी जवान की कल रात आकस्मिक निधन हो गया था ,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने अंतिम सांस ली।दो घण्टे बाढ़ में फसा था जवान का शव,सीआरपीएफ के जवानो ने कंधा देकर जवान का शव इंजरम नदी पार करवाया ,सीआरपीएफ 219 इंजरम के द्वितीय कामन्डेंड मोहन बिश्ट ने जवानों के साथ कन्धा देकर नदी पार करवाया ।
मृत जवान के परिवार ने सीआरपीएफ का किया सराहना ,