
रायगढ़ जिले के सांरगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 6 ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौके पार मौत हो गई है वहीं 3 ग्रामीणों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्राम हरदी में कृषि कार्य करने गए 6 ग्रामीणों पर अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी। गाज की चपेट में आए 6 ग्रामीणों में से 3 लोगो की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ पुलिस मोके पर पहुंच गई। जहां से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।