Chhattisgarh
कोरोना ने ढाया अपना कहर आज प्रदेश में 193 नए मरीजों की हुई पृष्टि,देखें अपने जिले का हाल,नया अपडेट
आज कुल नए 193 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव व जांजगीर-चांपा से 08-08, सरगुजा से 07, कोरिया से 05, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 04-04, मुंगेली से 03, बस्तर से 02, कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 01 01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है