जनता कांग्रेस को एक और झटका

 

 

 

Another shock to the Janata Congress

जनता जोगी को एक और बड़ा झटका लगा है जोगी के करीबी माने जाने वाले योगेश तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है उनका ये इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है आपको बता दे जोगी जी के जाने के बाद उनकी पार्टी दिन प्रतिदिन बिखरते जा रही है सामने मरवाही जिले का उप चुनाव भी है पार्टी का भविष्य क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल सबसे बड़ी चुनोती जनता जोगी पार्टी के सामने आपने पार्टी के कुनबे को सहेज के रखने की है

Related Articles