Chhattisgarh

सबसे बड़े कोरोना सेन्टर की जिमेदारी आई टी बी पी के सूर्यवीरो के कंधों पे

छतरपुर में बन रहे सबसे बड़े कोरोना सेन्टर की बागडोर itbp के जवान संभाले हुए है सरहद का मोर्चे पर तैनात होना हो या देश के लिए कुछ करना हो ये जवान हमेशा तत्पर खड़े रहते है सेन्टर का काम युद्ध इस्तर पर जारी है जल्द ही ये बन के तैयार हो जाएगा जानकारी के अनुसार इस सेंटर की नोडल एजेंसी itbp ही रहेगी इस सेंटर में 10000 से भी ज्यादा मरीजो का इलाज होगा और ये सेन्टर लोगो के लिए वरदान भी साबित होगा इस सेन्टर में 1000 से भी ज्यादा itbp के डॉक्टरों की टीम हर मोर्चे पर तैनात रहेगी itbp का लोहा दुनिया भी मानती है एक बार फिर इस कोरोना के जंग में itbp को सफलता मिलेगी ऐसी उमीद लगाई जा रही है

Related Articles

Back to top button