India

बड़ा फैसला: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मोदी सरकार ने दिया सेवा विस्तार, एक साल और बने रहेंगे पद पर

गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी भी रह चुके हैं केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। भल्ला अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त किए गए थे।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मोदी सरकार ने सेवा विस्तार दिया है जिसके तहत वह एक साल और अपने पद पर बने रहेंगे। बता दें कि भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाला था। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। भल्ला अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त किए गए थे।

गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी भी रह चुके हैं भल्ला

ऊर्जा सचिव रहे अजय भल्ला की बात की जाए तो गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) थे। वहीं कोरोना महामारी  के दौरान अजय कुमार भल्ला ने अपने काम को सही तरीके से निभाया है।

साल 2020 में भी दिया गया था सेवा विस्तार

साल 2020 में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 30 नवंबर 2020 से आगे बढ़ा कर 22 अगस्त 2021 तक कर दिया था। साल 2019 में 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को गृह सचिव पद से हटाकर अजय कुमार भल्ला को जिम्मेदारी दी गई थी।

 

 

Related Articles

Back to top button