ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

जीपीएम पुलिस की बड़ी सफ़लता , 3 लाख 76 हजार रुपए कीमत की 47 किलो गांजा पकड़ने में हुए कामयाब

जीपीएम पुलिस की बड़ी सफ़लता , 3 लाख 76 हजार रुपए कीमत की 47 किलो गांजा पकड़ने में हुए कामयाब

गौरेला पेंड्रा मरवाही 16 अक्टूबर 2021 दिनांक 15/10/2021 को मुखबिर के जरिए से सूचना प्राप्त हुई की होंडा सीटी कार क्रमांक ओ डी 02 ए के 0666 में कुछ लोग उडीसा से महासमुंद रायपुर, बिलासपुर होते हुए गौरेला की ओर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे है। जिसकी सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगांवकर के मार्ग दर्शन में थाना गौरेला प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में टीम गठन कर तत्काल नाकाबंदी किया गया ।

 

आरोपियों के द्वारा कार से पुलिस की नाकाबंदी को चकमा देते हुये आगे निकल भागे। जिनका पीछा करने पर आरोपी हडबडाहट में कार को ज्योतिपुर चौक के पहले झाडियों में घुसा दिये जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया एवं तलाशी लेने पर कार के डिक्की तथा बीच वाले सीट से 47 पैकेट गांजे का बरामद कर जप्त किया गया है एवं एक नग होंडा सीटी कार भी जप्त की गयी है। आरोपियों से पुछताछ करने पर 1नाम प्रदीप भोई पिता बोरना भोई उम्र 34 वर्ष साकिन भाजीबेडा थाना कांटा माल जिला बौद्ध उड़ीसा 2 वीरेंद्र प्रधान पिता पुरेंद्र प्रधान उम्र 38वर्ष सकिन गोड़ा मेडा थाना कांटा माल जिला बाैध उड़ीसा निवासी हैं,उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर में देने जाना बताये, आरोपियों को धारा 20(बी ) एन डी पी सी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया जा रहा है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी , सउ नि चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण तिर्की , आर. सन्नी कोसले, कौशलेन्द्र बघेल की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button