AutomobileBilaspurChhattisgarhEntertainmentGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaRaipurUncategorizedWorld

एक कदम स्वच्छता की ओर : स्वच्छ गांव सुघ्घर गांव के अंतर्गत किया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन।

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

 

एक कदम स्वच्छता की ओर : स्वच्छ गांव सुघ्घर गांव के अंतर्गत किया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन।

मुंगेली । नेहरू युवा केंद्र संगठन मुंगेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से ग्राम पंचायत फंदवानी में एक लंबे समय तक चलाए गए स्वच्छता अभियान का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

पूर्व में दशहरा पर्व के बाद रावण दहन और मूर्ति विसर्जन स्थल पर कई-कई दिनों तक गंदगी फैली रहती थी। ग्रामवासी ऐसे स्थानों पर फैली गंदगी की अनदेखी करते रहते थे । मुहिम से यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा जागरूक होने पर ग्रामीण लोगों ने भी खुद साफ-सफाई पर ध्यान देना शुरू किया तो ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्कूली प्रांगण गंदगी मुक्त होने लगा।

अभी तक दशहरा और मूर्ति विसर्जन के दौरान लोग खुद तो गंदगी करते ही थे, इसके साथ ही अन्य स्थानों पर ग्राम पंचायत व स्कूली कर्मचारी कई-कई दिनों तक साफ-सफाई कराना उचित नहीं समझते थे। ऐसे में प्रांगण, सड़के व नली सहित अन्य प्राथमिक व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैली रहती थी। शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम फंदवानी के मैदान पर रावण के पुतले दहन के समय लोग द्वारा फैलाये गए पॉलीथिन के फैलाव को युवा मंडल ग्राम स्वराज वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से सुबह होते ही वहां साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

Advertisement

यही असर ग्राम पंचायत के अन्य मोहल्ले व कस्बों में भी दिखाई दिया। जहां रावण दहन, मूर्ति विसर्जन के बाद सुबह पूरा क्षेत्र साफ-सुथरा दिखाई दे रहा था। हालांकि तालाब के निकट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने काफी हद तक स्वच्छता अभियान का ध्यान रखा। अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री हेमकुमार यादव जी, ग्राम के कोटवार श्री घुरदास मानिकपुरी जी, ग्राम फंदवानी के युवा मंडल ग्राम-स्वराज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर मोहले, युवा समूह के सदस्य ओमप्रकाश खाण्डेय, चन्द्रभूषण मोहले, सतीश मोहले, रंजितकान्त, दानी प्रसाद, विश्वराज, आशीष लहरे एवं अन्य ग्रामीण सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button