ChhattisgarhPoliticsRaipur

भाजपा की 6 सदस्यीय जांच टीम गठित।

बस्तर के भेजरीपदर की घटना की जांच करेगी टीम।

अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), रायपुर : भाजपा ने विशेष धर्म की महिला के शव को दफनाने को लेकर परपा थाना क्षेत्र के भेजरीपदर में हुए दो समुदाय के बीच विवाद को लेकर भाजपा ने जांच दल गठित की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बस्तर में घटना के लिए जांच दल गठित की है। अरूण साव ने 6 सदस्यीय जांच समिति में भाजपा विधायक और पूर्व विधायकों को शामिल किया है जिसमे ननकीराम कंवर, पूर्व मंत्री, दिनेश कश्यप, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजजा मोर्चा व पूर्व सांसद, किरण देव, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा, बैदुराम कश्यप, पूर्व विधायक, राजाराम तोड़ेम, पूर्व विधायक, शिवनारायण पाण्डेय, प्रदेश वि.आ. सदस्य शामिल हैं।

बता दें कि 19 मार्च की आधी रात को भेजरीपदर गांव की एक महिला की बीमार पड़ने से मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने गांव में मौजूद कब्रिस्तान में महिला के शव को दफनाना चाहा और इसके लिए परिजनों के साथ कुछ गांव वाले शव को दफनाने कब्रिस्तान ले जा रहे थे, इसी दौरान गांव के ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोका और शव दफनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजन महिला के शव को लेकर वहीं बैठे रहे और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव दफनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने भी पुलिस के अधिकारियों को शव को गांव में दफनाने की मंजूरी नहीं देने की बात कही और पूरे 36 घंटे तक गांव के सड़क पर ही महिला का शव पड़ा रहा। तनाव की स्थिति को देखते हुए रविवार दोपहर से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी, लेकिन सोमवार सुबह से ही दोनों समुदाय के लोगो के बीच विवाद बढ़ गया। विशेष धर्म के लोग गांव में ही शव दफनाने की बात को लेकर अढ़े रहे, वहीं गांव के मूल आदिवासियों ने किसी भी कीमत पर शव को गांव में दफनाने नहीं देने की बात कही। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों के बीच आपसी झड़प भी हुई।

Related Articles

Back to top button