India

अब whatsapp से बुक करें कोरोना वैक्‍सीन का स्‍लाट, जाने क्या है प्रक्रिया

अब whatsapp से बुक करें कोरोना वैक्‍सीन का स्‍लाट, जाने क्या है प्रक्रिया

नई दिल्‍ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि अब कोविड-19 वैक्‍सीन को लगवाने के लिए स्‍लाट की बुकिंग वॉट्सऐप के माध्‍यम से की जा सकेगी।

अब से पहले तक ये स्‍लाट कोविन ऐप के जरिए ही किया जा रहा था। हालांकि, कुछ जगहों पर वैक्‍सीन सेंटर पर जाकर ही रजिस्‍ट्रेशन के साथ हाथोंहाथ वैक्‍सीन लगाने की भी सुविधा दी जा रही है।

आपको बता दें कि कई बार कोविन एप के जरिए लोगों को स्‍लाट पाने में कुछ परेशानियों का सामना भी कर रहा था। इसको देखते हुए भी सरकार ने लोगों को ये सुविधा दी है। इसके पीछे सरकार का मकसद कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को वैक्‍सीनेट करना है। इसके लिए सरकार ने 919013151515 नंबर भी जारी किया है।

वैक्‍सीन लगवाने वाले व्‍यक्ति को इस नंबर पर बुक स्‍लाट लिखकर उसको MyGovIndia Corona Helpdesk कोरोना हेल्‍पडेस्‍क पर भेजना होगा।

 

Related Articles

Back to top button