AutomobileBilaspurChhattisgarhEntertainmentGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaRaipurUncategorizedWorld

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,बिलासपुर द्वारा किया गया भगवान श्री चित्रगुप्त के पूजन का आयोजन ।

कायस्थ समाज के लोगों द्वारा चित्रगुप्त चौक में एकत्र हो कर की गई विधिवत पूजा अर्चना

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

बिलासपुर,


दीपावली के बाद भाई दूज /यम द्वितीया के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की जाती है,

पुराणों के अनुसार जब सृष्टि के रचयिता श्री ब्रम्हा संसार की रचना कर तपस्या में लीन थे तब उनकी शरीर से भगवान श्री चित्रगुप्त का जन्म हुआ ,

ब्रह्मा जी के शरीर से उतपन्न होने के कारण उनका नाम कायस्थ दिया गया , था ब्रम्हा जी ने उन्हें यमलोक में यम देव के साथ संसार के समस्त प्राणियों/ जीव-जंतुओं के पाप -पुण्य के लेखा जोखा का कार्य सौंपा।

यम द्वितीया के दिन श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना की जाती है , कहते हैं ,चित्रगुप्त की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्त चौक में समाज के सभी लोगो के साथ पूजा अर्चना की गई ।


इस पूजन कार्यक्रम में , सुशील श्रीवास्तव, मदन श्रीवास्तव , प्रभात खरे, नरेश कुमार वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, कुश श्रीवास्तव ,अरुण श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,प्रकाश श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव , रतीश श्रीवास्तव , संजय वर्मा, मनीष सक्सेना,सर्वेश वर्मा, नवीन वर्मा, अभिनय श्रीवास्तव ,अंकित श्रीवास्तव, सोमू श्रीवास्तव, शान श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव ,प्रिंस वर्मा , श्रीमती कमला वर्मा,श्रीमती शोभा श्रीवास्तव , मधु श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव,पीहू श्रीवास्तव ,भाव्या वर्मा आदि कायस्थ जन उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button