गिटार सीखने के शौकीनों के लिए सुनहरा मौका,कीर्ति गिटार क्लास का विशेष सत्र शुरू,पंजीयन चालू

गिटार सीखने के शौकीनों के लिए सुनहरा मौका,कीर्ति गिटार क्लास का विशेष सत्र शुरू,पंजीयन चालू

आज की आधुनिक दुनिया में इंसान वह सब चीज सीखना चाहता है जिससे वह खुश रह सके गिटार अब केवल फिल्मों में जाने का रास्ता ही नही बल्कि अपने आप को विशेष दिखाने और अपनी आत्मीय सुख के लिए बेहद जरूरी है, संगीत में रुचि रखने वालों के लिए गिटार एक वरदान से काम नहीं है गिटार युवाओं का क्रेज बनता जा रहा है गिटार प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका आया है कीर्ति गिटार क्लास जिसकी संचालिका संस्कृति शर्मा अब किसी नाम या पहचान की मोहताज नहीं है बहुत कम समय में उन्होंने गिटार की दुनिया में अपना स्थान बनाया है ।उसी के तहत कीर्ति गिटार क्लासेस ने विशेष सत्र आरंभ किया है जिसके तहत गिटार के शौकीन गिटार सीख सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए कीर्ति गिटार क्लास की संचालिका संस्कृति शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles