120 करोड़ के निविदा मामले में अनियमितता, मामले में घिर रहा छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, होगी जांच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को किया तलब, दिए हैं जांच के आदेश
120 करोड़ के निविदा मामले में अनियमितता, मामले में घिर रहा छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, होगी जांच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को किया तलब, दिए हैं जांच के आदेश
120 करोड़ के निविदा मामले में अनियमितता, मामले में घिर रहा छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, होगी जांच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को किया तलब, दिए हैं जांच के आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई है।
मामले में शिकायत रायपुर निवासी नागेश साहू ने शिकायत में बताया कि सीजीएमएससी ने 120 करोड़ के निविदा क्र. 6046 को बिना विज्ञापन जारी कर दिया। जबकि भंडार कय नियम अनुसार 20 लाख से ऊपर की खरीदी के लिए कम से कम प्रदेश स्तरीय बहुप्रचारित दो समाचार पत्र तथा राष्ट्रीय स्तरीय के दो समाचार पत्र में नियमानुसार विज्ञापन किया जाना है। शिकायत किया गया है कि एक कम्पनी के माध्यम से काग्रेंस सरकार को सीधा फायदा पहुंचाया जा रहा था। उसके बाद राज्य सरकार बदलते निविदा को निरस्त कर दिया गया। इसके लिए इनके विभाग के अधिकारी पर मोटी रकम लेने का आरोप लगाया गया
मुख्यमंत्री ने अधिकारी को फटकारा
इधर शिकायत के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभाग के एमडी समेत अन्य अधिकारियों को तलप किया। सीएम विष्णुदेव साय हाउस में अधिकारी को जमकर फटकार लगाई गई है। साथ ही अनियमितता के मामलों पर जांच बिठाने की बात कही हैलगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामले
बता दें सीजी एम एस सी में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। कांग्रेस शासन काल में दवा कंपनियों को फायदा पहुंचे, घटिया दवा सप्लाई, फाइनेंस में गड़बड़ी जैसे कई मामले की शिकायत अब होने लगी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभाग में जांच के निर्देश दिया हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायत हुई है तो हम जांच कराएंगे। अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
-श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री