Chhattisgarh

मौसम विभाग ने लॉन्च की ऐप आप भी इसका उपयोग करें और जाने क्या है इस एप की खूबी

मौसम ऐप भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बनाया गया है। इस ऐप में तिथि वार मौसम का पूर्ण जानकारी दिया गया है साथ ही सेटेलाइट पिक्चर रडार पिक्चर राधिका अध्ययन किया जा सकता है।: इस ऐप में प्रत्येक 3 घंटे में मौसम की स्थिति का जानकारी दिया गया है। साथ है इस ऐप में जिला वार और जिला हेड क्वार्टर के मौसम का प्रत्येक 3घंटे में अपडेट दिया गया है। इस ऐप का उपयोग को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए सुझाव भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मांगा गया यह गुगुल प्लेय स्टोर पर उपलब्ध है । यह एप पूर्णतः भारती है। यह एक आम पब्लिक के लिए है बहुत उपयोगी है।

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imd.masuam

IOS: https://apps.apple.com/us/app/id1522893967

Related Articles

Back to top button