Chhattisgarh

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने रेडियो पर दी ‘पेसा’ की जानकारी

Panchayat and Rural Development Minister T.S. Singhdev gave information about 'Pesa' on radio

‘पेसा को लागू करने जनप्रतिनिधियों, आदिवासी संगठनों और वनांचलों में काम कर रही संस्थाओं से सरकार कर रही है चर्चा’

रायपुर. 16 अगस्त 2020. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रेडियो पर पेसा (Panchayatiraj Extension in Scheduled Areas) कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में उन्होंने पेसा के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ts सिंहदेव ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ के माध्यम से हर सप्ताह विभाग से जुड़े किसी एक विषय पर श्रोताओं से रू-ब-रू होते हैं।ts सिंहदेव ने ‘हमर ग्रामसभा’ में बताया कि पेसा कानून के लागू होने से अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के अधिकारों को कारगर ढंग से स्थापित करने में मदद मिलेगी। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने विकास की प्राथमिकताएं स्वयं तय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पेसा कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने नियम बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इसके सभी भागीदारों से चर्चा की जा रही है। राज्य के सभी 85 अनुसूचित विकासखंडों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज के संगठनों और पेसा व वनाधिकार कानूनों पर अमल के लिए काम कर रहे गैर-सरकारी संगठनों से इस पर रायशुमारी की जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कार्यक्रम में पेसा के महत्व तथा पांचवीं अनुसूची के उपबंधों के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button