युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार—
थाना पखांजूर क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी सचिन विश्वास पिता स्व. जतिन विश्वास उम्र 56 वर्ष निवासी पखांजूर द्वारा पीड़िता का अश्लील वीडियो मोबाईल में बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर माह जुलाई अगस्त 2019 से लगातार दुष्कर्म किया है, तथा पीड़िता के मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने हेतु दबाव बना रहा है पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 82/20 धारा 376,376(2)(ढ),506,509(ख) भादवि, 66(ई),67(ए) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान आरोपी सचिन विश्वास पिता स्व. जतिन विश्वास उम्र 56 वर्ष निवासी पखांजूर को दिनांक 26.07.20 को गिरफ़्तार किया गया आरोपी के मोबाईल में पीड़िता का अश्लील वीडियो पाए जाने से वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन भी आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय की अभिरक्षा में भेजा गया। थाना पखांजूर की कार्यवाही।