प्रदेश के इस जिले में हुई11 कोरोना पॉसिटिव की पृष्टि

बलौदाबाजार। जिले में आज कोरोना के 11 नये मरीज़ों की पहचान की गई है, जिसमें 5 मरीज पलारी नगर, 3 भाटापारा नगर और 1 कसडोल नगर से है. अन्य दो मरीजों गांव में रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी मरीजों की पुष्टि की गई है.

Related Articles