ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

*मरवाही प्रेस क्लब ने क्षेत्र की समस्याओं से जिला स्तर के अधिकारियों को कराया अवगत*

*अधिकारियों ने दिया आश्वासन*, *कुछ मामलों में हुई त्वरित कार्यवाही*

कमलेश कुमार चंद्रा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही प्रेस क्लब ने आम जनता की दूरभाष से मिल रही लगातार शिकायतों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का औचक भ्रमण किया और आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए l मरवाही विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में आम जनता ने पीने की पानी और पीडीएस प्रणाली को लेकर कई प्रकार की समस्याओं से प्रेस क्लब को अवगत कराया जिन समस्याओं को लेकर मरवाही प्रेस क्लब ने अध्यक्ष मुरारी लाल रैदास की अगुवाई में जिला स्तर के अधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया l

मरवाही प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी दी कि आम जनता छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बुलाती है जिसका निराकरण जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा आसानी से मौके पर किया जा सकता है आम जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं होने से उनके द्वारा मीडिया का सहारा लिया जा रहा है l

जो कि चिंता का विषय है मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री से बातचीत कर लटकोनी खुर्द पंचायत के प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, आंगनबाड़ी के बिगड़े हुए हैंडपंप के बारे में जानकारी दी जिसे संज्ञान में लेकर कार्यपालन यंत्री ने अगले दिन उसका सुधार कराने और पानी का फील्ड टूल किट से जांच कराने का आश्वासन दिया l

वहीं पत्रकार प्रयास कैवर्त द्वारा कार्यपालन यंत्री को बताया कि उप अभियंता यू. एस. पवार द्वारा आम जनता और पत्रकारों का फोन रिसीव नहीं किया जाता है l फिर प्रेस क्लब ने जिला खाद्य अधिकारी एस.के. मिश्रा से मुलाकात कर पीडीएस प्रणाली में आम जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा किया चर्चा के दौरान जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन दुकान को सप्ताह में 6 दिन प्रतिदिन 8 घंटे खोलने का प्रावधान है I लेकिन राशन दुकान प्रतिदिन नहीं खुलने की वजह से ही आम जनता और हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है l वहीं खाद्य निरीक्षकों द्वारा राशन दुकानों का निरीक्षण नहीं करने से भी इस प्रकार की समस्याएं बढ़ रही है l जिससे खाद्य अधिकारी को अवगत कराया गया जिसे नोट कर जिला खाद्य अधिकारी ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया l

वहीं प्रेस क्लब के सदस्यों ने बताया कि राशन दुकानों में महिला स्व सहायता समूह के नाम पर पुरुषों द्वारा दुकान का संचालन किया जाता है जो कि महिला सशक्तिकरण के विपरीत है l वहीं राशन दुकानों में रेट सूची और निगरानी समिति के सदस्यों का दीवाल लेखन भी नहीं कराया जाता है l प्रेस क्लब ने जिला खाद्य अधिकारी को बताया कि दुकान संचालन में सबसे बड़ी बाधा यह है कि महिला स्व सहायता समूहों में आपसी सामंजस्य का ना होना क्योंकि अध्यक्ष, सचिव अपनी मनमानी करते हैं l

इसलिए महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों के नामों का भी दीवाल लेखन कराया जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए l जिसे जिला खाद्य अधिकारी ने संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है l मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरारी लाल रैदास के साथ वीरेंद्र पांडे, प्रयास कैवर्त और तपेश्वर चंद्रा एस सी जी न्यूज़ जिला प्रतिनिधि, पवन बनाफर और कमलेश चंद्रा उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button