Uncategorized
बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में एनआईए ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

अपराधियों का नाम-लक्ष्मण साव, रमेश हेमला और कुमारी लिंगे
9 अप्रैल को की गई थी भीमा मंडावी की हत्या लोकसभा चुनाव के पहले दंतेवाड़ा से विधायक थे भीमा मंडावी लक्ष्मण साव जो कि ग्रॉसरी शॉप चलाते थे उन्होंने नक्सलियों को इलेक्ट्रिक वायर विस्फोट करने की सामग्री और आईईडी ब्लास्ट करने के लिए सामान दिया था उमेश कुमार कश्यप उर्फ रमेश हेमला ने जोकि पूर्व सरपंच था और कुमारी लिंगे ने मिलकर लॉजिस्टिक सपोर्ट नक्सलियों को दिया था और डिमांडा भी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल थे एनआईए कोर्ट में आज तीनों को पेश किया गया जहां से उन्हें 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड ली गई