India
देश ने फिर खो दिया एक मशहूर कलाकार को *मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन,
Country again lost to a famous artist * Famous poet Rahat Indauri dies,
बिग ब्रेकिंग–अभी-अभी खबर मिली है कि मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे।उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज सुबह ही उनके पुत्र ने बताया कि वह स्वाद स्वस्थ और बेहतर हैं। जबकि अभी अभी उनके निधन की खबर आ रही है,इनकी मशहूर सायरी जिसने सबके दिलो पर राज किया था ‘ ‘बुलाती है मगर जाने का नाइ ”
हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते