प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है।148 नए मरीजो की हुई पहचान
। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 148 नए मामले सामने आए है। जिसमें रायपुर 95,राजनांदगांव 21, दुर्ग 11 ,रायगढ़ 9, जांजगीर 6़, सरगुजा 3,बालोद 2 और बलरामपुर से एक मामला सामने आया है। वहीं बलौदाबाजार की 30 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। 14 जुलाई को गंभीर अवस्था में उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे कोविड निमोनिया, किडनी फेलियर, सेप्टिक शॉक, बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी।