Chhattisgarh

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुभ बेला में घर घर मनाएं दीपावली,भजन ,रामायण पाठ, घर घर भगवा ध्वज ,रंगोली ,झालर व दीप प्रज्वल्लन व आतिशबाजी करने का आह्वान

Celebrate at home in deep auspicious time of construction of Ram temple in Ayodhya, Diwali, Bhajan, Ramayana recitation, house to house saffron flag, rangoli, Jhalar and lamp lighting and call to fireworks

रायपुर /4 अगस्त / विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज 5 अगस्त को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर जनता से अपील की है कि आज के ऐतिहासिक क्षण को जो , 500 सालो के बाद लंबे संघर्ष , अनेक बलिदानों ,संघषों के बाद आज यह दिन आया है । उसे दीपोत्सव के रूप में समान मनाए ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का मामा घर है , माता कौशल्या की जन्मभूमि है , अतः हम सबका फर्ज है कि माता कौशल्या के प्रदेश से हम सब कल प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण की बेला पर घर घर भजन , हनुमान चालीसा , सुंदरकांड व रामायण पाठ का जगह जगह पाठ करें । घरों के बाहर दीप दीपोत्सव जैसे जलाएं , रंगोली डालें , घरों को झालरों से रोशनी करें ।व आतिशबाजी कर प्रभु श्री राम के जन्मभूमि पर भव्य ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के साक्षी बने ।आज हिंदुस्तान का पुनरुत्थान का दिन है ,आइये हम सब मिलकर 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिवस के रूप में मनाए ।।

Related Articles

Back to top button