रायपुर थाना कोतवाली के बहुचर्चित आरक्षक सुनील कुमार शर्मा 2047 को आज एक पृथक आदेश में थाना कोतवाली से राखी थाना में किया गया पदस्थ
Noted constable Sunil Kumar Sharma 2047 of Raipur Police Station, in a separate order posted in Rakhi Police Station, Police Station, in a separate order today.
Chhattisgarh News- Raipur Breaking-
रायपुर थाना कोतवाली के बहुचर्चित आरक्षक सुनील कुमार शर्मा 2047 को आज एक पृथक आदेश में थाना कोतवाली से राखी थाना में पदस्थ कर दिया गया ज्ञात हो ये वही आरक्षक है जिसने कुछ दिनो पहले आशीष शर्मा नाम के 1 युवक की डंडो व मुक्के थाना में बेरहमी से पिटाई कर दी थी इस आरक्षक के खिलाफ जांच के लिए मान.डी जी पी डी एम अवस्थी जी ने रायपुर रेंज आई जी व वरि पुलिस अधीक्षक जी को जांच के आदेश दिया थे युवक से मारपीट की घटना के बाद सोशल मीडिया में चली खबरों में ये आरोप लगा था कि उक्त आरक्षक बार बार अपनी पोस्टिंग कोतवाली थाना करवाने में सफल हो जाता था लेकिन आज पृथक आदेश अनुसार उस आरक्षक को जाँच कर थाना कोतवाली रायपुर से हटा कर राखी थाना कर दिया गया यहां पे ये भी बताना जरूरी है कि इस आरक्षक पर उसी कोतवाली थाना में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुआ था जो कि र.केंद्र रायपुर में जुआ खिलवाते पकड़ाया था