ChhattisgarhRaipur
कॅरोना का कहर जारी देखिये आपके जिले में कितने मिले मरीज
रायपुर जिले में 1100 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, और आँकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है,इसलिए रायपुर और बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा।इस बार का लॉकडाउन सख्त होगा, सब्जी मेडिकल पेट्रोल पंप की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक की ही खुलेंगीआदेश में संशोधन करते हुए फैसला लिया गया है किराना दुकानें भी बंद रहेंगी, 2 -रायगढ़ में और 18 जांजगीर-चापा में कोरोना पॉसिटिव की पृस्ति हुई है