Chhattisgarh
बलौदा बाजार के सिमगा में हुई एटीएम की चोरी

चोरो ने साफ किया ATM पर हाथ सिमगा में एटीएम काटकर की लाखों रुपए की चोरी जाँच में जुटी पुलिस
सिमगा में एटीएम को काटकर लाखों रुपए पार कर दिए है सिमगा में अज्ञात चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम में हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट दिया, फिर उसमें से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गये। वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी बताया जा रहा है कि लाखों की रकम ले गए है मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।वहीं एटीएम में चोरी की घटना के बाद सिमगा में पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहा है। साथ ही लोग बैंक प्रबंधन और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल कर रहे हैं। और सवाल उठना भी लाजमी है