दिल दहला देने वाली घटना आई सामने,4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर की गई हत्या एक युवक गिरफ्तार
A shocking incident came to light, a 4-year-old innocent girl was raped and murdered, a youth arrested

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर खैरागढ़ रोड पर स्थित ग्राम कांकेतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 4 वर्षीय बच्ची के साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से खैरागढ़ रोड पर स्थित ग्राम कांकेतरा में एक ग्रामीण ने चिखली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 4 वर्षीय बच्ची शाम 5 बजे से लापता है । जिस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम किया और 4 वर्षीय बच्चे की खोजबीन शुरू की। खोजबीन में पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह हुआ। पूछताछ में पता चला कि उक्त बच्ची की हत्या कर दी गई है। हत्या के संदेह पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ की जा रही है । प्रारंभिक दृष्टया को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बच्ची के साथ कुछ लोगों ने हैवानियत का खेल खेला है और बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया है । हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है । पुलिस ने सिर्फ इतना ही बताया है कि 4 वर्ष की बच्ची जिसकी शाम 5 बजे लापता की जानकारी मिली थी, कि लाश मिली है । लाश को देखने से ऐसा पता चल रहा है कि उक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया होगा। वही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही.गांव का माहौल खराब ना हो उसके लिए आरोपी के परिजनों को गांव से बाहर रखा गया है फिलहाल इस तरह.के दिल दहला देने वाली घटना से.पूरा गांव मे.आक्रोश मचा हुआ है वही.मासूम बच्ची के.परिजनो का रो रो कर बूरा हाल है।