Chhattisgarh
50 लाख का गाँजा जप्त
आज दिनांक 30.07.2020 को सुचना मिली है की एक बहन ट्रक 12 चक्का क्रमांक 13 एल ए 3704 अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर विक्री हेतु परिवहन करने ले जा रहा है। जिसे नाकाबंदी कर पकड़ने उक्त वाहन पर सवार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद इरसाद -पिता मोहम्मद समीत -जाती शेख उम्र 20 निवासी हेतमपुर-जिला औरंगाबाद (बिहार) – बताया है. आरोपी के कब्जे से एक हज़ार किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 50 लाख रूपए एवं वाहन ट्रक बारह चक्का क्रमांक CG 13 एल ए 3704, को जब्त किया गया तथा उक्त आरोपी के खिलाप अपराध धारा सदर का घटित करते पाए जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 120 / 2020 धारा 20 (ख ), एनडीपीएस एक्ट पंजीगत कर विवेचना में लिया गया. तथा आरोपी को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं