IndiaReligion

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का उड़ाया गया मजाक।

अक्षय अजय बेहरा, नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बहुत चर्चा में है। लाखों लोग उनके दर्शन करने बागेश्वर धाम जाते रहते हैं। आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता भी उनके दर्शन करते हैं। उनके भक्त उनको चमत्कारी संत कहते हैं और कुछ लोग इस पर सवाल भी उठाते  हैं।

हाल ही में उनके एक इंटरव्यू में उनका मजाक बन गया और लोग उनकी पढ़ाई-लिखाई पर तंज कसते नज़र आए। एक टीवी इंटरव्यू में पं. धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ में टीवी एंकर ने कहा “धीरेन्द्र जी बहुत-बहुत शुक्रिया हमसे बात करने के लिए, Thank you very much, you are a good speaker” और इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया कि “जय सियाराम, सनातन धर्म की जय ” और इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने थैंक्यू कह दिया और उन्हें लगा कि इंटरव्यू खत्म हो गया। इंटरव्यू खत्म होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपना हेडफोन निकाला और अपने पास बैठे लोगो से you are a good speaker का मतलब पूछा और जब उनके इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उनका मजाक ये कहकर उड़ाने लगे की बाबा को अंग्रेजी नहीं आती।

Related Articles

Back to top button