लाखो का गुटका हुआ जप्त
जांजगीर जिले के जांजगीर में गांधी चौक के पास कैलाश गुप्ता द्वारा दीपक प्राव्हिजन स्टोर्स का संचालन किया जाता है। प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त दुकान में बड़ी मात्रा में बेचने के लिए पान मसाले की बोरी एकत्र की गई है। सूचना पर तहसीलदार प्रकाश साहू सहित पुलिस की टीम प्राव्हिजन स्टोर्स में जा पहुंची। छापेमारी के क्रम में दुकान से 150 बोरी राजश्री पान मसाला जब्त किया गया। एक बोरी की कीमत 12 हजार 6 सौ रुपए बताई जा रही है। इतने बड़े पैमाने पर पान मसाला जब्त किए जाने से जिले के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक टीम ने दुकान को सील कर दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।