टीम मानवता की अनुपम पहल,गंगा आरती की तर्ज पर अरपा आरती की शुरुआत की,एक अनूठी परम्परा की शुरवात,अरपा को बचाने उद्देश्य

टीम मानवता की अनुपम पहल,गंगा आरती की तर्ज पर अरपा आरती की शुरुआत की,एक अनूठी परम्परा की शुरवात,अरपा को बचाने उद्देश्य

टीम मानवता की अनुपम पहल,गंगा आरती की तर्ज पर अरपा आरती की शुरुआत की,एक अनूठी परम्परा की शुरवात,अरपा को बचाने उद्देश्य, टीम मानवता अपने स्थापना कल से ही अपने विशिष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है वह लगातार देश के हर हिस्सों में विशिष्ट कार्य कर रही है महामारी के दौर में पूरे देश में मदद पहुंचाने से लेकर पर्यावरण संरक्षण, नदी संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कार्य करती आई है, साथ में जागरूकता अभियान चलाते आई है, इसी के तहत बिलासपुर की जीवनदायनी नदी अरपा के संवर्धन और उनके प्रति आस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरिद्वार की गंगा आरती के तर्ज पर अरपा आरती की शानदार शुरुआत की गई है, तीन मानवता की अभिषेक ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा अरपा के संवर्धन को लेकर काफी कार्यक्रम किए जाते हैं अरपा आरती का उद्देश्य लोगों को अपनी नदी जिसको हम माता का दर्जा देते हैं उनके प्रति आस्था को बढ़ावा देना ,साथ भी एक ऐसा माहौल तैयार करना जो बिलासपुर की पहचान बन सके, हम इसको उसी तर्ज पर लेकर जाएंगे जैसे हरिद्वार में गंगा आरती की धूम रहती है साथ ही उन्होंने अरपा को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात की जो जनसहयोग के माध्यम से किया जाएगा, उन्होंने कहा अधिक से अधिक बिलासपुर वासी इस अभियान का हिस्सा बने ताकि यह बिलासपुर की पहचान बन सके बताते चलें अरपा नदी को बिलासपुर के जीवनदायिनी नदी माना जाता है लेकिन हाल की कुछ वर्षों में अवैध उत्खनन,रेत उत्खनन, पेड़ों की कटाई की वजह से इसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है जिसको बचाने के लिए टीम मानवता का यह प्रयास अनुपम है।

Related Articles