टीम मानवता ने पुनः मानवता की मिसाल पेश की
सिम्स हॉस्पिटल में 1 महीने से भर्ती मरीज के परिजनों को केवल 2 घंटे में ढूंढ निकाला
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बिलासपुर , एक बार फिर टीम मानवता के सदस्यों ने मिलकर मानवता की नई मिसाल पेश की, खबर के मुताबिक 25 मई 2024 को रेलवे पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
हादसे में उस अज्ञात व्यक्ति का बायां हाथ पूरी तरीके से कट गया था एवं एक पर भी टूट गया था । काफी समय तक मरीज़ बेहोशी की हालत में अस्पताल में भरती रहा जहां सिम्स हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा उसका इलाज किया गया।
1 महीने बाद होश में आने के बाद व्यक्ति ने अपना नाम रहीम खान पता जिला नांदेड महाराष्ट्र बताया। सिम्स प्रबंधन द्वारा इसके परिजनों को खोजने का प्रयास शुरू किया गया।
9 जुलाई 2024 को दोपहर 1.30 बजे सिम्स हॉस्पिटल में कार्यरत सोशल वर्कर श्री आशुतोष शर्मा जी द्वारा टीम मानवता के अध्यक्ष प्रिंस वर्मा जी से मरीज के परिजनों को ढूंढने में मदद मांगी गई।
टीम मानवता द्वारा तत्काल रहीम खान की फोटो और जानकारी सोशल मीडिया द्वारा सभी जगह भेजी गई। और शाम 4:00 बजे तक रहीम खान के परिवार वालों को ढूंढ लिया गया। सूचना मिलते ही उनके परिवार वाले तत्काल उन्हें लेने के लिए बिलासपुर रवाना हो गए और 11 जुलाई को रहीम खान को उनके परिजन अपने साथ ले गए।
इस कार्य में समस्त सिम्स प्रबंधन, समाजसेविका रेणु गौतम जी एवं टीम मानवता के सदस्यों का योगदान रहा ।