AmericaAutomobileBhilaiBilaspurBollywoodBureaucracyChhattisgarhCrimeDelhiDurgEconomyEducationEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaJapanKorbaMumbaiNew DelhiPakistanPolicePoliticsPunjabRaipurReligionSpecial StorySportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली

इधर कांग्रेस की सूची जारी हुई उधर शुरू हो गया प्रत्याशियों का विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दिया,

कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. खैरागढ़ और डोंगरगढ़ के प्रत्याशी से नाखुश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार (खैरागढ़) अध्यक्ष कोमल दास साहू और युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को दिए अपने इस्तीफा में लिखा कि डोंगरगढ़ विधानसक्षा क्षेत्र से वर्तमान विधायक भुनेश्वर बघेल को प्रत्याशी न बनाकर नए प्रत्याशी के तौर पर हर्षित स्वामी बघेल को टिकट दिया गया है. भुनेश्वर बघेल ने विधायक के रूप में संगठन को अपना पूरा सहयोग किया है, जिस पर उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में पदाधिकारी के तौर पर इस्तीफा सौंप रहा हूं, बतौर कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे.

Related Articles

Back to top button