Chhattisgarh

*नवगठित गौरेला-पेंड्रा ज़िला के लिए भाजपा की तदर्थ ज़िला कार्यकारिणी समिति का गठन

*नवगठित गौरेला-पेंड्रा ज़िला के लिए भाजपा की तदर्थ ज़िला कार्यकारिणी समिति का गठन *

0 विष्णु अग्रवाल अध्यक्ष होंगे; 06 उपाध्यक्ष, 02 महामंत्री, 06 मंत्री व 01 कोषाध्यक्ष नियुक्त रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने नवगठित गौरेला-पेंड्रा ज़िला के लिए तदर्थ ज़िला कार्यकारिणी समिति का गठन कर पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा घोषित सूची के मुताबिक विष्णु अग्रवाल गौरेला-पेंड्रा ज़िला भाजपा के अध्यक्ष होंगे। इसी तरह बृजलाल राठौर, उपेंद्र बहादुर सिंह, कुबेर सर्राटी, श्रीमती श्यामवती पोर्ते, श्रीमती शीतल शुक्ला व दिलीप यादव उपाध्यक्ष; डॉ. शिवप्रताप राय व रामजी श्रीवास महामंत्री; राकेश सिंह दीक्षित, नीरज जैन, लालजी यादव, दिनेश मरावी, श्रीमती राखी गहलोत व श्रीमती भगवनिया बाई मंत्री; जयप्रकाश शिवदासानी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button