बाबा ने पूजा के बहाने किया ऐसा कृत्य की आप भी जान के हैरान रह जाएंगे
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -ग्राम सेमरिया की प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक -21. 07. 2020 को यह सहपरिवार घर में थे.तभी उनका गुरु बाबा रघुवेन्द्र उफ़ सोनू गोस्वामी सकिन तुलसी नगर कोरबा का आया जिसे घर वालो के द्वारा व्यव्हार कर सभी घर में थे की गुरु बाबा रघुवेन्द्र उफ़ सोनू गोस्वामी के द्वारा पूजा पाठ करना है कहकर अगरबत्ती मांगा और सबको बहार जाने के लिए बोल कर प्रार्थिया की नाबालिक लड़की को कमरे के अंदर पूजा पाठ कराने लगा.कुछ देर बाद आरोपी गुरु बाबा रघुवेन्द्र उफ़ सोनू गोस्वामी कमरे से निकल कर चला गया। प्रार्थिया की नाबालिक लड़की भी रोते रोते बाहर आई और बताया की गुरु बाबा रघुवेन्द्र उफ़ सोनू गोस्वामी के द्वारा उसका बलात्कार किया गया। प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण कायमी की सुचना वरिस्ट अधिकारियो को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देश में गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गई थी की वह अपराध की विवेचना के दौरान दिनांक -22 . 07. 2020 को आरोपी गुरु बाबा रघुवेन्द्र उफ़ सोनू गोस्वामी पिता अशोक गोस्वामी उम्र 21 वर्ष साकिन तुलसी नगर कोरबा चौकी CSEB थाना कोतवाली जिला कोरबा ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने गुनाह काबुल किया जो प्रकरण सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी गिरफ्तार किया गया। और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया