नकली नोट छापकर उसे खपाने वाले गिरोह का पर्दाफास गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार।

?? कार्यालय पुलिस अधीक्षक महासमुन्द जिला महासमुन्द ??
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28.07.20
➡️ नकली नोट छापकर उसे खपाने वाले गिरोह का पर्दाफा hश गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार।
➡️ प्रिंटिंग प्रेस का संचालक निकला गिरोह का मुख्य सरगना।
➡️ आरोपीगण से 500-500 एवं 100 रूपयें के 21,27,000 रूपयें (इक्कीस लाख सताईस हजार रूपयें) के नकली नोट बरामद।
➡️ सभी आरोपी थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार के निवासी।

दीगर जिला में स्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि थाना क्षेत्रों से कोई भी अपराधी अपनी अपराधिक गतिविधिओं को संचालित करने के लिए महासमुंद जिलें को एक पनाह के रूप में इस्तमाल न करे दीगर प्रांत एवं दीगर जिलें से संचालित होने वाली किसी भी अपराधिक गतिविधिओं पर त्वरित कार्यवाही किया जायें। इनके महासमुंद जिलें में पनाह देने वाले लोगो को चिन्हाकिंत किया जायें तथा उन पर कार्यवाही की जायें इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग नदीमोड़ बेलसोण्डा फाटक के आसपास नकली नोट सौदा करने वाले है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम नदी मोड़ में घेराबंदी कर इंतजार करने लगी। पुलिस की एक टीम नदीमोड़ के आसपास सादी वर्दी में मुखबीर द्वारा बतायें संदिग्ध नकली नोट खपाने वाले लोगो का इंतजार करने लगी तथा एक टीम नेशनल हाईवे में चेकिंग अभियान चलाकर मुखबीर द्वारा बतायें गये संदिग्ध वाहन की तलाश करने लगी। सादी वर्दी में लगी टीम ने हाईवे चेकिंग में लगी टीम को सूचना दी कि मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियें से मिलते हुयें दो लोग एक मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स में नदी मोड़ की ओर बढ़ रहे है। नदीमोड में नाकाबंदी कर चेकिंग करने वाली टीम ने उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर नाम, पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक उम्र 29 वर्ष सा. जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार 2. मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती उम्र 50 वर्ष सा. बिलासपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार बताया। पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद जिलें में आने का कारण पूछा और परिवहन का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम ने उनके पास रखे एक सफेद झोला को जब चेक किया तो उसमें बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाया। पुलिस की टीम ने जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथमदृष्टिया ही नकली प्रतीत होते थे। टीम ने जब नकली नोटो के बारे में जब उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे टीम ने जब दोनो व्यक्तिओं से पृथक-पृथम गहन पूछताछ कर उनके इतिहासवृत्त को खंगालने लगी तो मुन्नालाल भारती ने बताया कि वह पूर्व में हत्या के आरोप में चालान हो चुका है। पुलिस की टीम ने मुन्नालाल से जब महासमुंद जिलें में आने का कारण एवं नकली नोट रखने के बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया की कलाराम उर्फ रामदास नायक के पास रंगीन फोटोकापी प्रिंटर है। हम दोनो नकली नोट छापकर ऐसे लोगो की तलाश करते है जो इसे खपा सकें। हम लोग 25,000 के असली नोट के बदले 1,00,000 का नकली नोट बनाकर देते है, अभी हम लोग लगभग 15,00,000 के नकली नोट खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस की टीम ने उनसे इस कारोबार में शामिल लोगो के बारे में पूछताछ की तो उन्होने अपने अन्य साथियों का नाम बताया और बताया कि इनके पास भी नकली नोट है। जिसे खपाने के लिए वे लोग भी ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चार टीम बनाकर बलौदाबाजार जिलें के सरसीवा थाना के अंतर्गत बिलासपुर (टाटा), ओड़काकन दो जगहो पर एक साथ छापमार की कार्यवाही करती है। एक टीम कलाराम उर्फ रामदास के ग्राम जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार में छापेमार की कार्यवाही करती है। जहाॅ टीम को एक रंगीन कलर फोटोकापी मशीन के साथ वे सारे उपकरण मिलते है जो नकली नोट को छापने में काम आते है जैसे कटर, इंक, पेपर आदि पुलिस की टीम ने कलाराम उर्फ रामदास के घर में स्थित दुकान से लगभग 1,20,000 रूपयें के नकली नोट भी बरामद कियें। कलाराम ने बताया कि उसने लोन लेकर इस रंगीन फोटोकापी मशीन को खरीदा है। जिसका लोन पटा रहा है परन्तु लाॅकडाउन के कारण उसकी आमदनी नही हो पायी। इसके साथ ही उसपर कुछ लोगो के उधार भी है। इन्हे चुकाने के लिए वह प्रारंभ में 10-20 नकली नोट (500,100 और 50 रूपयें के) छापकर उसे भीड़ भरे जगहो में चलाने की कोशिश की और कुछ लोगो को चलाकर देखने के लिए भी दिया। एकदम भीड़ भरे स्थानों पर थोड़ी सी बातो की चलाकी के साथ कलाराम उर्फ रामदास के नकली नोट चल गये तथा जिन लोगो को इसे चलाने के लिए दिया था जैसे मुन्नालाल भारती, दुर्गा कुर्रे, रेशम कोसले, भूपेन्द्र जांगडे़ के नकली नोट भी भीड़ भरे स्थानों में चल गये। जिससें इन नोटो की मांग होने लगी। रायपुर के एक व्यक्ति ने लगभग 15,00,000 रूपयें की नकली नोट की मांग की थी। जिसकी डिल्वरी नदी मोड़ पुल के आसपास करने की बात हुई थी। उस डिल्वरी करने के लिए ही कलाराम अपने साथी मुन्नाराम के साथ नदीमोड़ आया था। पुलिस की टीम इन सारे लोगो से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि ऐ लोग कब से नकली नोट छापकर उसे खपाने का कार्य कर रही है। अभी तक कितने नकली नोट किन-किन लोगो को खपाने के लिए दे चुंके है वे लोग किन स्थानों पर इन नकली नोटो को खपाते थे। पुलिस की टीम ने कलाराम उर्फ रामदास से मौके पर सफेद रंग के झोला में रखे 13,00,000 रूपयें तथा जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार घर में स्थित दुकान से 1,20,000 रूपयें के नकली नोट, मुन्नालाल के पास मौके से 2,40,000 रूपयंे, दुर्गा कुर्रे के पास घर बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार से 2,57,000 रूपयें, रेशम कोसले के पास घर ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार से 90,000 रूपयें, भूपेन्द्र जांगड़े के पास घर ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार से 1,20,000 रूपयें के कुल 21,27,000 रूपयें 500-500 के तीन सीरीज के तथा 100 रूपयें के एक सीरीज के नोट बरामद किया गया है।

नाम आरोपी –
1. कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक उम्र 29 वर्ष सा. जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार।
2. मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती उम्र 50 वर्ष सा. बिलासपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार।
3. दुर्गा पिता मन्नीराम कुर्रे उम्र 52 वर्ष सा. बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार।
4. रेशम पिता टेंको कोसले उम्र 24 वर्ष सा. ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार
5. भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े उर्म 26 वर्ष सा. ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार।

जप्त सामग्री-
01. 100 रूपयें का सिरियल नं. 7BC911426 95 नग नोट 95×100= 9500 रूपये।
02. 500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980787 35 नग नोट 35×500 = 17500 रूपये।
03. 500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980786 4200 नग नोट 4200×500 = 21,00,000 रूपये।
*04. 01 नग कलर फोटो कापी मशीन konica minolta कम्पनी का किमती करीब 1,40,000 रूपये।
05. 01 नग मोनिटर Mega कम्पनी ।
06. 01 नग CPU Intex कम्पनी।
07. 01 नग की-बोर्ड Frontech कम्पनी।
08. 01 नग कम्प्यूटर माउस Punta कम्पनी।
09. 04 नग टोनर इंक विभिन्न रंगो का।
10. 01 नग पेपर कटर मशीन।
11. 02 नग कटर ब्लेड।
12. 02 नग कैंची।
13. 01 नग पेन ड्राईव।
14. 01 नग मोटर सायकल क्र0 CG 06 JR 7283
15. 01 कोर साईज (बोण्ड पेपर) डेर रिम।

Related Articles